IPL 2018 : Mumbai Indians Predicted XI against KKR, Rohit Sharma vs Dinesh Karthik | वनइंडिया हिंदी

2018-05-05 59

Mumbai Indians is ready to lock horns with Kolkata Knight Riders at wankhede stadium on sunday. Mumbai Indians won their last games against Kings XI Punjab. Suryakumar yadav, Krunal Pandya, Hardik pandya are in Great form. Whereas, Skipper Rohit sharma form is major concern. Ishan Kishan and Evin Lewis are inconsistent. Here is the possible playing squad of Mumbai Indians against Kolkata Knight Riders.

रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये पहला मौका है, जब दोनों टीमें आईपीएल में आमने-सामने होंगे. मुंबई इंडियंस के लिए ये मैच काफी अहम है. अगर टीम को आईपीएल में अपनी उम्‍मीदें जिंदा रखनी है, तो उसे हर हाल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना होगा. मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बरकारार हैं. हालाँकि, मुंबई की एक हार उसे प्लेऑफ से बाहर कर देगी. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस और कप्‍तान रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने नौ मैचों में 340 रन बनाए हैं. जबकि रोहित शर्मा ने नौ मैचों में 220 रन, इविन लुईस ने आठ मैचों में 204 अपने नाम किये हैं. अगर गेंदबाज़ी बात करें तो हार्दिक पंड्या और मयंक मार्कंडेय ने 12-12 विकेट अपने नाम किये हैं. जबकि जसप्रीति बुमराह ने दस और क्रुणाल पंड्या ने आठ शिकार किये हैं.